Cricket: MCC ने नियमों में किया बदलाव, Batsmen की जगह अब बोला जाएगा Batters | वनइंडिया हिंदी

2021-09-23 405

The Marylebone Cricket Club (MCC) announced on Wednesday that the term 'gender neutral' 'batter' will now be used instead of 'batsman' for both men and women. Actually, there was a discussion going on for a long time about which one word to call the male and female batsmen during the commentary. After which the MCC has now taken the decision.

मैरिलबोन क्रिकेट क्लब यानी MCC ने बुधवार को घोषणा की कि अब पुरुष और महिला दोनों के लिए बैट्समैन (Batsmen) की बजाय तुरंत प्रभाव से जेंडर न्यूट्रल बैटर शब्द (Batters) का इस्तेमाल किया जाएगा. दरअसल, पुरुष और महिला बल्लेबाज को कमेंट्री के दौरान किस एक शब्द से बुलाया जाए इसको लेकर काफी दिनों के चर्चा चल रही थी. जिसके बाद अब MCC ने फैसला लिया है.

#Cricket #MCC #ICC